हिन्दी भाषा के विकास में सोशल मीडिया का बढ़ता प्रयोग एंव योगदान

Authors

  • मीना Author

DOI:

https://doi.org/10.1366/xg0dzt62

Abstract

किसी भी देश की पहचान वहाँ बोली जाने वाली भाषा से होती है भारतवर्ष की राजभाषा के साथ साथ देश मे सर्वाधिक बोली व समझी जाने वाली भाषा के रूप में हिन्दी भाषा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। भारत के प्रत्येक राज्य में हिन्दी भाषा बोली व जानी जाती है भाषा भावों की अभिव्यक्ति के साथ-साथ महत्वपूर्ण सूचना व ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम रही है भाषा के द्वारा ही ना केवल अपने साहित्य को लोकतंत्रात्मक रखा जाता है बल्कि लोकतंत्र के महत्वपूर्ण अंग जनता भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के द्वारा लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी का महत्व समझते हुए अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। इस प्रकार भाषा को जनसंवाद के रूप में जोड़नें का काम आज के इस इलेक्ट्रॉनिक युग में इंटरनेट के माध्यम से तीव्रगामी रूप से हो रहा है सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग, इंस्टाग्राम टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि के द्वारा आज ग्लोबल लैंग्वेज को पीछे छोड़ते हुए हिन्दी भाषा ने अपने पैर पसार लिए हैं आज सोशल मीडिया में न केवल साहित्यकार व वृद्धजन बल्कि युवा वर्ग भी अपनी बात मातृभाषा में रखने से परहेज नहीं करते हैं।

Published

2006-2025

Issue

Section

Articles

How to Cite

हिन्दी भाषा के विकास में सोशल मीडिया का बढ़ता प्रयोग एंव योगदान . (2025). Leadership, Education, Personality: An Interdisciplinary Journal, ISSN: 2524-6178, 18(11), 152-157. https://doi.org/10.1366/xg0dzt62