मुरादाबाद नगर में नगरीकरण की समस्याएं एवं उनका नियोजनः एक भौगोलिक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.1366/2m60va71Abstract
नगरीय भूगोल मेे नगर का बसाव स्थान प्रादुर्भाव प्रारूप तथा वर्गीकरण का अध्ययन सम्मिलित है। मुरादाबाद नगर का अंक्षांशीय विस्तार विस्तार 28048’ से 28055’ उत्तरी अंक्षाश एवं देशान्तरीय विस्तार 78042’ से 78049’ पूर्व देशान्तर है जिसका क्षेत्रफल 92 वर्ग किलोमीटर है। मुरादाबाद की स्थापना चैपला नगर से 1632 ई0 में हुई थी। गंगा-राम गंगा मैदान में स्थित मुरादाबाद रूहेलखण्ड भौगोलिक क्षेत्र का लघु भू-भाग है। मुरादाबाद नगर की जनसंख्या 12.54 लाख व्यक्ति है तथा जनघनत्व 13630 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। मुरादाबाद नगर में नगर पालिका की स्थापना 1863 में हुई थी। मार्च 1981 में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। नगर निगम बनने के बाद यहाॅ पर सामुदायिक सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ। नगर मंे बढ़ती समस्या के लिए समाधान किया जाना आवश्यक है। स्मार्ट सिटी योजना में चयन के उपरान्त विकास कार्य तेजी से हो रहा है।