नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की एक समीक्षात्मक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.1366/81x26a85Abstract
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 को 30 जुलाई 2020 को जारी किया गया था । मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने जून 2017 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमिटी (चेयरमैन डाॅ के. कस्तूरीरंगन) का गठन किया था। कमिटी ने मई 2019 से सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए ड्राफ्ट एनइपी सौपा। एनइपी 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्थान लेगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षा को ग्योबल लेबल पर लाना है। जिसमे भारत महा शक्ति बन सके। छमू म्कनबंजपवद च्वसपबल के तहत स्कूल से लेकर काॅलेज तक की शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। इसके तहत गांव के साथ ही वे उनकी हेल्थ और स्किल डेवलपमेंट शामिल है।